'जवान' के 12 मासी डायलॉग्स, जिन पर थिएटर में खूब तालियां पड़ीं
शाहरुख, विजय सेतुपति और नयनतारा के सीटीमार डायलॉग्स.
Advertisement

जवान से शाहरुख खान का ये वाला संवाद बहुत फेमस हो रहा है.
Shahrukh Khan की फिल्म Jawan रिलीज हो चुकी है. पहले दिन ही दुनियाभर से 130 करोड़ कमा भी चुकी है.शाहरुख बने हैं विक्रम राठौड़ और आज़ाद. विक्रम का बेटा है आज़ाद. बाक़ी का स्पॉइलर हम देंगे नहीं. विजय सेतुपति फिल्म में मेन विलेन हैं. उनके कैरेक्टर का नाम काली है. फिल्म में नयनतारा एक स्पेशल फ़ोर्स की अगुवा बनी हैं. उनका नाम है, निर्मला. इन्हीं तीनों के बोले गए 12 डायलॉग्स हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन पर थिएटर में खूब तालियां पड़ीं. फिल्म के संवाद लिखे हैं, सुमित अरोड़ा ने. इसे डायरेक्ट किया है एटली ने.
1.
2.










