'मुझमें इत्ते छेद हैं कि जहां से सांस लूंगा, वहीं से पादूंगा'
हजारों हाथों वाला ये जीव कई बार सेक्स चेंज कर सकता है. बताते हैं इसके बारे में 10 मजेदार फैक्ट्स:

1. साईंनाथ, इसके 2 हजार हाथ
हां जी बेटा. सी क्यूकंबर के करीब दो हजार से ज्यादा हाथ होते हैं. ये समंदर तल से चिपका बैठा रहता है. पर इसकी बिरादरी के कुछ सी क्यूकंबर समंदर तल से बढ़कर ऊपरी और निचली सतह पर भी आ जाते हैं. इसकी करीब 1250 प्रजातियां होती हैं.
2. पॉटी की जगह से सांस! छी!
सी क्यूकंबर का जो एनस एरिया होता है. उसमें होते हैं बहुत सारे होल. अब जगह की बचत कोई इससे सीखे. ये साहब जहां से सांस लेते हैं, वहीं से पॉटी भी करते हैं. किफायती जीव. इन्हीं छेदों से वो पानी का ऑक्सीजन ऑब्जर्व कर लेता है.
3. भाईसाब 12 इंच का कैसा होगा!
सी क्यूकंबर की हाइट प्रजाति पर डिपेंड करती है. कुछ का साइज 0.12 इंच तो कुछ का साइज 3.3 फीट तक होता है. आम तौर पर इनकी ज्यादातर प्रजातियां 3.9 से 12 इंच लंबी होती हैं.
4. खतरा होने पर अंगदान
दुश्मनों से निपटना कोई सी क्यूकंबर से सीखे. खतरा होने पर ये अपने अंदरूनी अंगों को शिकारी की तरफ बाहर छोड़ देता है. जो ये छोड़े हुए अंग होते हैं, ये डेढ़ से पांच हफ्ते में अपने आप फिर निकल आते हैं.
5. माइंड इट!
भाई के दिमाग नहीं होता है. सारा कम्युनिकेशन और बाकी काम करता है नर्वस सिस्टम से. सेंस की काबिलियत बहुत अच्छी नहीं होती.
6. खाने में नहीं है चूजी
खाने पीने के मामले में ज्यादा डिमांडिंग नहीं है. समंदर तल पर जो मिलता है, भाग्य का लिखा समझ खा लेता है. पानी में मिलती है एक छोटी चीज, प्लानक्टन. उसे भी खा लेता है. मछलियां और व्हेल भी प्लानक्टन खाती हैं.
7. फैमिली बढ़ाने के लिए नहीं चाहिए पार्टनर
फैमिली बढ़ाने के लिए इसे पार्टनर की जरूरत नहीं होती. सेल्फ री-प्रोडक्शन करता है, बोले तो खुद से ही सेक्स. सी क्यूकंबर खूब सारे अंडे और स्पर्म सेल्स पानी में छोड़ देता है. कई स्टेज से गुजरने के बाद एक अडल्ट सी क्यूकंबर तैयार होता है.
8. कई बार सेक्स चेंज
अच्छा है सी क्यूकंबर को कोई फॉर्म नहीं भरना होता है. क्योंकि जेंडर वाली जगह पर मेल या फीमेल नहीं लिख सकता. क्योंकि एक लाइफ में सी क्युकंबर अपना सेक्स कई बार बदल सकता है. मतलब फीमेल से मेल. या मेल से फीमेल.
9. वैक्यूम क्लीनर सी क्युकंबर
अब बात समंदर की सफाई की. समंदर में जो गंदगी होती है. सी क्युकंबर उसे खाते जाते हैं. कुछ तो ऐसे होते हैं जो साल में करीब 130 किलो से ज्यादा गाद और गंदगी खा जाते हैं.
10. 5 से 10 साल की जिंदगी
वैसे तो इनकी उम्र उनकी प्रजाति पर डिपेंड करती है. फिर भी ये माना जाता है कि ज्यादातर सी क्युकंबर 5 से 10 साल की जिंदगी जी लेते हैं. कुछ जगहों के लोग तो सी क्युकंबर को खा भी डालते हैं.