जानते हो, इन मस्त ऐड्स के पीछे किसका दिमाग है?
वो पंचलाइन्स किसने लिखी हैं, जिन्हें आप सालों से दोहराते-गुनगुनाते आ रहे हैं?
Advertisement

फोटो - thelallantop
1. दाग़ अच्छे हैं
सुनकर लगता है किसी ने प्यार से मुस्कुरा दिया हो. ये ऐड बनाया मशहूर ऐड और फिल्म-मेकर आर बाल्की ने. और वो दो नन्हे बच्चों वाले ऐड में बैकग्राउंड में जो करकश आवाज आती है, वो आवाज है सिंगर सोना महापात्रा की. https://www.youtube.com/watch?v=iVrrUjJ7Jyw2. आई लव यू रसना
आपका सबसे पहला और पुराना सॉफ्ट ड्रिंक, अलग अलग फ्लेवर में आने वाला. जिसका कंसन्ट्रेटेड घोल बना कर मम्मी फ्रिज में रख दिया करती थीं और आप पानी में घोल के पी जाया करते थे. इस ऐड कैम्पेन को बनाया प्रहलाद कक्कड़ ने. https://www.youtube.com/watch?v=MyOrjnPr6F43. कुछ मीठा हो जाए
डेरी मिल्क की ये ऐड सीरीज़ बनाई पीयूष पाण्डेय ने. फैमिली डिनर से लेकर इश्क करते हुए कपल्स तक सबने पूछा, "मीठे में कुछ मीठा हो जाए?" https://www.youtube.com/watch?v=rf0X0ycQz3I4. ये दिल मांगे मोर
ये पंचलाइन लिखी 90 के दशक के युवा के लिए, जो लाइफ में हमेशा 'MORE' की इच्छा रखता है. पंचलाइन लिखी अनुजा चौहान ने. https://www.youtube.com/watch?v=Aog_A-lqla45. फेविकोल का मज़बूत जोड़ है, टूटेगा नहीं
फेविकोल के जोड़ वाले विज्ञापन बनाए पीयूष पाण्डेय ने. वो तो याद ही होगा, "पकड़े रहना, छोड़ना नहीं." https://www.youtube.com/watch?v=uJnuFJQUins6. लाइफबॉय है जहां, तंदुरुस्ती है वहां
ऐड बनाया 'लो लिंटास ग्रुप' के लिए आर बाल्की ने. और मानिए या न मानिए, इसको कंपोज़ किया था ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह ने. https://www.youtube.com/watch?v=D2LY9dYcKf87. ठंडा मतलब कोका कोला
ये ऐतिहासिक पंच लाइन है ऐड मेकर और गीतकार प्रसून जोशी की. जबसे इन्होंने 'ठंडे' को न बदलने वाली परिभाषा दे दी. https://www.youtube.com/watch?v=IaZUR8xedsU8. डर के आगे जीत है
ये टैग लाइन लिखी है पेप्सी वाली अनुजा चौहान ने. वैसे डर के आगे जीत होनी भी चाहिए. क्योंकि डर फिल्म आई थी, 1993 में. और जीत की फिल्म आई थी 1996 में. https://www.youtube.com/watch?v=A0leDhrNiQ89. टेढ़ा है पर मेरा है
कुरकुरे का ये ऐड लिखा अनुजा चौहान ने. और घर घर पहुंचाया जूही चावला ने. https://www.youtube.com/watch?v=1EA1AX8wwMA10. हर एक फ्रेंड ज़रूरी होता है
एयरटेल का ये कल्ट ऐड लिखा अमिताभ भट्टाचार्य ने, और म्यूजिक बनाया राम संपथ ने. https://www.youtube.com/watch?v=_Fun0ngMph8ये भी पढ़ें: सुनो, अंग्रेजी जानने वाले तुमसे कहना चाहते हैं ये 8 बातेंइन 7 तरीकों से लड़कियों को परेशान करते हैं दुकानदार