चुनाव यात्रा के दौरान हम चुनावी कवरेज के साथ लोगों को फेक न्यूज़ से भी बचने काफॉर्मूला बता रहे हैं. हमारा मकसद है लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा फेक न्यूज़ सेबचने के तरीके सिखाए जाएं. भोपाल में हमने कुछ लोगों के साथ मिलकर वर्कशॉप की औरउन्हें फेक न्यूज़ से बचने के तरीके सीखाए.