चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में ममता बनर्जी कीपार्टी TMC के लिए काम कर रहे हैं. एक ज़माने में नरेंद्र मोदी-अमित शाह की BJP कोजितवाने में प्रशांत किशोर का भी हाथ माना जाता था. सौरभ द्विवेदी के साथ इंटरव्यूमें प्रशांत किशोर ने बंगाल चुनावों से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने अपनीराजनीतिक महत्वकांक्षाओं के बारे में भी जवाब दिया. देखिए इंटरव्यू.