प. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021. ‘दी लल्लनटॉप’ की टीम चुनाव कवरेज के लिएदार्जिलिंग पहुंची. यहां टीम ने 12वीं में पढ़ाई कर रहे एक लड़के से बात की. उससेस्कूली शिक्षा, स्कूल आने-जाने के रास्ते के बारे में, सरकार के बारे में बात की.इस दौरान इस लड़के ने एक गीत भी सुनाया. सुनने के लिए देखिए ये वीडियो.