सौरभ द्विवेदी ने दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के विवेकानंद छात्रावासमें कानून के छात्रों के साथ बातचीत की. यहां छात्रों ने अपनी पढ़ाई, अपनीपृष्ठभूमि और गोरखपुर की राजनीतिक स्थिति के बारे में बताया. छात्रों ने हॉस्टल मेंभोजपुरी गाने, दहेज प्रथा, छात्र संघ चुनाव, महिला सशक्तिकरण और आपसी गुटबाजी केबारे में भी बताया. कुछ छात्रों ने कविता भी सुनाई. लल्लनटॉप विधानसभा चुनाव को कवरकरने के लिए गोरखपुर में था. देखिए यह दिलचस्प वीडियो.