यूपी चुनाव 2022: लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवर करने और राज्य के विभिन्न शहरों केलोगों से बात करने के लिए निकली है. हमारी टीम कालपी पहुंची. यहां सौरभ द्विवेदी नेइलाके के राजनीतिक हालात के बारे में लोगों से बात की. यहां टीम ने यूपी चुनाव औरअन्य संबंधित मुद्दों के बारे में चर्चा की. वीडियो देखें.