2022 में होने वाले UP विधानसभा चुनाव से पहले ‘दी लल्लनटॉप’ जानने निकला UP काहाल. “क्या हाल है UP” की इस सीरीज़ में हम आपको बताएंगे, सुनाएंगे और रूबरूकराएंगे UP के तमाम जिलों की परेशानी, दिक्कतें और वहां के मुद्दे. इस कड़ी में टीमपहुंची बस्ती में अमोधा के पास छावनी में. जहां टीम ने अमोधा रियासत और अमोधा कीरानी के इतिहास को समझने की कोशिश की. छावनी में 500 लोगों को अंग्रेजों ने फांसीक्यों दी? जानने के लिए देखें वीडियो.