मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी. उदयपुर में है. यहां हम कुछ छात्राओं से मिले. पता चला लड़कियों के मोबाइल में एक बच्चे की फोटो बार-बार आती है. उसे गुम बताया जाता है. फर्क ये होता है कि उसका पता बदल जाता है. लड़कियों ने बार-बार आती इस तस्वीर को पकड़ लिया. लेकिन क्या हर कोई ऐसी फेक न्यूज को पहचान पाता है. हमने बात की हॉस्टल की लड़कियों से.