रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि सरासरबेईमानी हुई है. खुशी और ज्यादा होती अगर वह मैनपुरी के साथ रामपुर उपचुनाव जीतजाते. रामपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी केअसीम राजा को हराया है. शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद आकाश सक्सेना ने असीम राजाको 33,702 मतों से हराया. रामपुर सपा नेता आजम खां का गढ़ है.