प्रशांत किशोर. बिहार के सरकारी स्कूल से निकल कर यूएन और अफ्रीकी देशों तक. और फिर वापस बिहार. जानिए राजनीति और चुनावों में आने से पहले के प्रशांत किशोर की पूरी कहानी. कहां पढ़ाई पूरी की और कहां-कहां काम किया? खुद प्रशांत बता रहे हैं दी लल्लनटॉप के सरपंच सौरभ द्विवेदी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में.