पिछले दिनों नीतीश कुमार का एक बयान सुर्खियों में रहा. कि प्रशांत किशोर को पार्टीमें शामिल करने के लिए भाजपा वाले भी कह रहे थे. इसके बाद चर्चा शुरू हो गई किमुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना काम अमित शाह के कहने पर करते हैं. सुनिए इस पर क्याकह रहे हैं जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, दी लल्लनटॉप को दिए अपने एक्सक्लूसिवइंटरव्यू में.