हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट (Mandi Loksabha Election Results) से (BJP) की उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जीत हासिल कर ली है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक कंगना रनौत कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को 74755 वोटों से हरा दिया है. कंगना के खाते में 5,37,022 वोट आए, जबकि विक्रमादित्य को 462267 वोट मिले. मंडी की बात करें दो युवा कैंडिडेट के आमने-सामने आने के बाद ये एक हॉट सीट बन गई. इस लोकसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. यहां अधिकतर राज परिवारों का दबदबा रहा है. यहां पर हुए 19 चुनावों में (जिनमें 2 उपचुनाव भी शामिल हैं) 13 बार राज परिवारों के नेता चुनकर संसद पहुंचे हैं. देखें वीडियो.