लल्लनटॉप की चुनावी यात्रा राजस्थान पहुंच चुकी है. राजस्थान में लल्लनटॉप की टीमने बांसवाड़ा में लोगों से बात की. दक्षिणी राजस्थान की बांसवाड़ा की सीट आदिवासीबहुल है. यहां तीरंदाजी सीख रहे बच्चे मिले. लल्लनपटॉप के अभिनव पांडे ने तीरंदाजीसीख रहे आदिवासों बच्चों से बात की. बच्चों ने क्या बताया, जानने के लिए देखिएवीडियो.