महम. लोकसभा सीट रोहतक में आने वाली विधानसभा. दीपेंदर सिंह हुड्डा इस बार भी सांसदबनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.बीजेपी से उन्हें टक्कर दे रहे हैं अरविंद शर्मा.नब्बे के दशक में महम विधानसभा में बहुत हिंसा हुई थी. उस वक्त के हरियाणा केमुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला इस सीट से चुनाव लड़ रहे थे. यहां चला बूथ कैप्चरिंगका खेल. और हुई जमकर हिंसा. चार बार के विधायक आनंद सिंह डांगी उस हिंसा के गवाहरहे. वो बता रहे हैं उस दौर का हाल.