लल्लनटॉप भारत-बांग्लादेश सीमा पर दावकी क्षेत्र में भारत की सबसे स्वच्छ नदी उमनगोट तक पहुंचता है. उमनगोट नदी का पानी इतना साफ है कि यह क्रिस्टल जैसा दिखता है और यह इतना पारदर्शी है कि कोई भी इसे गहराई से देख सकता है. इस नदी को जल संसाधन विभाग द्वारा भारत की सबसे स्वच्छ नदी का पुरस्कार दिया गया है. नदी की सफाई के लिए स्थानीय आदिवासियों के प्रयास जिम्मेदार हैं. देखिए वीडियो.