बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेता और मंत्री रामसेवक सिंह पर हत्या के मामले में केस दर्ज किया गया है. रामसेवक सिंह पर बजरंग दल के कार्यकर्ता जय बहादुर सिंह की हत्या का आरोप है. शुक्रवार 06 नवंबर को राज्य के मीरगंज इलाके में जय बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जय बहादुर सिंह के पोते धीरेंद्र सिंह की शिकायत पर राज्य सरकार में मंत्री रामसेवक सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (षड्यंत्र) और 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज हुआ है. देखिए वीडियो.