यूपी चुनाव 2022 (UP Chunav 2022) की हलचल तेज हो चुकी है. लल्लनटॉप की खास पेशकशजमघट में हमारे साथ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फराजा भैया मौजूद हैं. हमारे सरपंच सौरभ द्विवेदी (द लल्लनटॉप के संपादक) ने राजाभैया से उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल पर चर्चा की. सौरभ द्विवेदी ने राजाभैया से मगरमच्छ, तालाब, पिस्टल, योगी, अखिलेश, उप चुनाव के साथ और भी कई मुद्दोंसे जुड़े सवाल किए. इन सवालों पर जवाब क्या मिला है, सब आपके बीच है. देखिए,लल्लनटॉप इंटरव्यू.