बिहार का सासाराम. यहां से जगजीवन राम भी सांसद रहे. जिनका नाम पीएम के लिए चला.लेकिन वो बन नहीं पाए. फिर यहां से उनकी बेटी मीरा कुमार यहां से सांसद रहीं. औरलोकसभा स्पीकर भी रहीं. लो इस बार भी यहां से उम्मीदवार हैं. बीजेपी-जेडीयू केउम्मीदवार छेदी पासवान हैं. हमने इस इलाके के एक गांव के लोगों से बात की.