Himesh Reshammiya की Badass Ravikumar के रिलीज़ होने के बाद से इसे अलग-अलग तरहके रिव्यूज़ मिल रहे हैं. कोई इस फिल्म को बेकार बता रहा है, कोई एंटरटेनिंग. किसीने कहा कि ये फिल्म नहीं विचार है. किसी ने कहा कि ये इतनी खराब फिल्म है कि कुछसमय बाद अच्छी लगने लगती है. रिलीज़ से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि पहले दिन येकरीब-करीब 5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है. मगर बैडैस रविकुमार पहले ही दिनमुंह भड़ाके गिर गई. क्या है पूरी अपडेट, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.