साल 2023 का बिग बैश लीग (Big Bash). 1 जनवरी को ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच खेला गया. माइकल नेसर (Michael Neser) ने बाउंड्री के बाहर उछल-कूद करते हुए जॉर्डन सिल्क (Jordan Silk) का एक कमाल का कैच लपका. उनके इस तरीके को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट तक कंफ्यूज हो गए कि बल्लेबाज आउट था या नहीं. इस कैच को लेकर उस समय जबरदस्त विवाद हुआ. सवाल उठने पर क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) को रूल बुक का हवाला देना पड़ा. आगे जानने के लिए देखें वीडियो.