हरीश चौधरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खास माने जाते हैं. चौधरीबाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से 2009 में सांसद निर्वाचित हुए थे लेकिन 2014 मेंहार गए. उन्हें केंद्र की राजनीति से वापस राजस्थान में लाया गया है. बायतूविधानसभा से चुनाव लड़ रहे हरीश चौधरी ने 14 हजार से अधिक वोटों से आरएलपी केउम्मीदराम को हराया. निवर्तमान विधायक कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे.