5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए. वोटिंग के दौरान कई जहग बवालभी हुआ. इसमें सीलमपुर विधानसभा सीट का नाम भी शामिल है. BJP के कार्यकर्ताओं नेआरोप लगाया कि यहां बुर्का पहनकर फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. ऐसे में बूथ पर झड़पहुई, हंगामा हुआ और पुलिस को हालात काबू करने में मशक्कत करनी पड़ी. देखें वीडियो.