दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर सेप्रचार में जुटी हैं. लल्लनटॉप की चुनावी यात्रा भी गली-गली घूमकर दिल्ली का चुनावीमूड समझने की कोशिश कर रही है. इस दौरान हमारी टीम शकूर बस्ती विधानसभा सीट परपहुंची जहां AAP से सत्येंद्र जैन, कांग्रेस से सतीश लूथरा और बीजेपी से करनैल सिंहमैदान में हैं. गंदे पानी को लेकर आ रही समस्या और नल से निकले पानी की सच्चाईदेखने के लिए देखें, लल्लनटॉप की ये ग्राउंड रिपोर्ट.