दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए शकूरबस्ती पहुंची.वहां से आम आदमी के प्रत्याशी हैं सत्येंद्र जैन. बीजेपी से हैं एससी वत्स. यहांटीम ने झुग्गी में रहने वाले लोगों से बात की. सरकार ने झुग्गी में जो सुविधा देनेकी बात कही थी, वो सुविधा मिली या नहीं, वोट देते हैं या नहीं, इन सब बातों पर टीमने पूछा, तो लोगों ने जो बताया, आप इस वीडियो में देखिए.