इस वक़्त लल्लनटॉप की टीम सीवान ज़िले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में है. यहांहमारी मुलाक़ात कुछ महिलाओं से हुई. जिन्हें नीतीश कुमार सरकार द्वारा शुरू की गईजीविका योजना के तहत ₹10,000 की आर्थिक सहायता मिली. इन महिलाओं ने इस सहायता राशिका इस्तेमाल अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करने में किया है. ये महिलाएं नीतीश कुमारकी इस योजना के बारे में क्या सोचती हैं? हुसैनगंज की कितनी महिलाओं को इस योजना काफ़ायदा मिला है? देखिए रिपोर्टर संदीप कुमार सिन्हा और वीडियो जर्नलिस्ट शुभम कुमारकी रिपोर्ट.