डॉनल्ड ट्रंप के विरोधी कहे जाने वाले जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयरचुनाव में जीत दर्ज कराई है. जोहरान ममदानी को ट्रंप पागल और कम्युनिस्ट भी कहकरचिढ़ाते हैं. जोहरान ममदानी कौन है? जोहरान के मेयर का चुनाव जीतने के बाद दुनियाभरमें चर्चा क्यों हो रही है? ट्रंप जोहरान को क्यों पसंद नहीं करते? जानने के लिएदुनियादारी का यह एपिसोड देखें.