बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के शेखपुराके माउर गांव पहुंची. 2015 में यहां से सुदर्शन जीते थे. और इनका मुकाबला गजाननशाहे से है. टीम ने इन लोगों से बात की. लोगों का कहना है कि बीजेपी पर्दे की पीछेसे चिराग पासवान को सपोर्ट कर रही है. एक व्यक्ति का कहना है कि जैसे 2014 में देशमें कांग्रेस के अगेंस्ट वोटिंग हुई थी, वैसे ही इस बार प्रदेश में नीतीश कुमार केअगेंस्ट वोटिंग होगी. उनका कहना है कि नीतीश के हटने के बाद चिराग प्रदेश को अच्छेसे संभालेंगे. देखिए वीडियो.