बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के सारणपहुंची. यहां एक मोची से बात की. उन्होंने बताया कि आमदनी कभी सौ-दौ सौ मिल जातेहैं, और कभी वो भी नहीं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में सरकारी राशन भी मिला.वृद्धा पेंशन भी मिलती है. उन्होंने कहा कि मुखिया कुछ सुनता नहीं है. टीम ने दूसरेलोगों से बात की. एक किसान ने बताया कि बाढ़ से खेती में काफी नुकसान हुआ है, परक्षेत्र का विकास हुआ है. देखिए वीडियो.