बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के नालंदा केसारमेरा कस्बे पहुंची. यहां टीम ने लोगों से बात की. उनसे नीतिश कुमार, लालू यादवऔर चिराग पासवान के बारे में पूछा. साथ ही लोगों ने कन्हैया कुमार के बारे में बातकी. लोगों का कहना है कि नए लोगों के हाथ में कमान देनी चाहिए, उन्हें मौका दियाजाना चाहिए. साथ ही पुष्पम प्रिया को लेकर भी लोगों ने अपनी राय बताई. देखिएवीडियो.