तेघड़ा विधानसभा सीट से CPI के राम रतन सिंह 85229 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंनेLJP के ललन कुमार को 47979 के अंतर से करारी शिकस्त दी है. वहीं, JDU के बीरेंद्रकुमार महतो भी 37250 वोट पाकर पीछे रह गए. बता दें कि 2015 में बीरेंद्र कुमार RJDके टिकट पर उतरे थे, BJP ने राम लखन सिंह को उतारा था, और CPI ने राम रतन सिंह कोटिकट दिया था. बीरेंद्र कुमार को 68939 वोट मिले, राम लखन को 53332 और राम रतन को25804 वोट मिले. बीरेंद्र कुमार ने 15607 वोटों के अंतर से जीत पाई और RJD के खातेमें सीट गई. देखिए वीडियो.