बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के भोजपुर केजगदीशपुर पहुंची. यहां के बाबू वीर कुंवर सिंह स्मृति संग्रहालय पहुंची. बाबू वीरकुंवर सिंह का किला हुआ करता था. संग्रहालय की देखरेख कर रहे एक व्यक्ति ने बतायाकि जब अंग्रेजों ने किला तोड़ दिया था, फिर 2005 के आस-पास पूरा किया बनाया गया.देखिए वीडियो.