बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के सारणपहुंची. मढ़ौरा बिहार के सारण जिले का एक विधानसभा क्षेत्र है. राजद के उम्मीदवारजितेंद्र कुमार राय 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से जीते थे. इस बार वह एक बारफिर राजद के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं. दूसरी तरफ, मारहरा सीट सेविनय कुमार लोजपा के उम्मीदवार हैं. हमने स्थानीय लोगों से बात की. लोगों ने चिरागपासवान, रामविलास पासवान, नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और लालू यादव के बारे में भीअपनी राय दी है. पूरी खबर देखिए वीडियो मे.