बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के लखीसरायपहुंची. यहां से श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा बीजेपी के टिकट पर खड़े हैं.यहां के मज़दूरों से टीम ने बात की. मजदूरों ने बताया कि रोज़ सुबह आठ बजे वोचौराहे पर आ जाते हैं. नौ बजे तक काम मिलता है तो चले जाते हैं और नहीं मिलता, तोघर चले जाते हैं. एक ने कहा कि नीतीश कुमार ने लॉकडाउन में जो मजदूर दूसरे राज्य सेकाम छोड़कर अपने घर बिहार आए, उनके लिए कोई व्यववस्था नहीं किए. देखिे वीडियो.