The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Tej Pratap Yadav On Rohini Acharya Controversy Jaychand Bihar Election

'जमीन में गाड़...', रोहिणी पर चप्पल उठाने वाली बात पर तेज प्रताप भड़क गए

Bihar Election में Tejashwi Yadav के नेतृत्व वाले Mahagathbandhan की हार के बाद Lalu Yadav के परिवार में फूट पड़ गई है. अब इस मुद्दे पर Tej Pratap Yadav का बयान आया है.

Advertisement
Tej Pratap Yadav On Rohini Acharya
तेजप्रताप यादव ने रोहिणी आचार्य का समर्थन किया है. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
16 नवंबर 2025 (Published: 04:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन की हार के बाद, लालू परिवार 'टूटता' नजर आ रहा है. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति और परिवार छोड़ने के बाद, उनके भाई तेजप्रताप यादव का बयान आया है. उन्होंने जयचंदों को चुनौती देते हुए कहा कि बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. रोहिणी आचार्य पर चप्पल उठाने वाली खबरों पर उन्होंने कहा कि वह बेहद गुस्से में हैं.

तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) ने उनके हवाले से इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा. इसमें रोहिणी आचार्य को लेकर लिखा गया,

कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है. मेरे साथ जो हुआ, वो मैं सह गया. लेकिन मेरी बहन का जो अपमान हुआ, वो किसी भी हाल में असहनीय है. सुन लो जयचंदो, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी.

जबसे मेरी रोहिणी बहन पर चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है. जब जनमानस की भावनाएं आहत होती हैं, तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है. इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर पर्दा डाल दिया है. इस अन्याय का नतीजा बहुत भयानक होगा. समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है.

ये भी पढ़ें- रोहिणी आचार्य के परिवार छोड़ने के बाद BJP ने की अपील

तेजप्रताप यादव ने अपने पिता-गुरू और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव को संबोधित करते हुए आगे लिखा,

मैं उनसे आग्रह करता हूं. पिता जी एक संकेत दीजिए, आपका केवल एक इशारा और बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देने का काम खुद कर देगी. ये लड़ाई किसी दल की नहीं. परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है.

बताते चलें, 15 नवंबर को रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार को भी छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने ऐसा करने के लिए तेजस्वी के साथी संजय यादव और रमीज को जिम्मेदार ठहराया.

बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने गाली देने और चप्पल से पिटवाने की कोशिश समेत कई गंभीर आरोप लगाए. हालांकि, रोहिणी ने साफ नहीं किया कि उन्हें किसने गाली दी. उन्होंने ये भी नहीं बताया कि उन्हें किसने चप्पल से पीटने की कोशिश की.

वीडियो: नेतानगरी: बिहार में NDA की सुनामी क्यों आई? नीतीश-शाह की चाल बनाम तेजस्वी-कांग्रेस की चूक

Advertisement

Advertisement

()