The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rohini Acharya leaves family and politics tejashwi yadav lalu-yadav BJP

'परिवार को टूटने से बचाइए लालू जी', रोहिणी आचार्य के परिवार छोड़ने के बाद BJP ने की अपील

Lalu Prasad Yadav की बेटी Rohini Acharya ने परिवार और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया. अब इस पर बीजेपी और जदयू नेताओं की प्रतिक्रिया आई है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि लालू जी अपने परिवार को टूटने से बचा लीजिए.

Advertisement
BJP on Rohini Acharya leaves family and politics tejashwi yadav lalu-yadav
रोहिणी आचार्य अपने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के साथ. (फोटो: फेसबुक/रोहिणी आचार्य)
pic
अर्पित कटियार
16 नवंबर 2025 (Published: 04:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में चौतरफा हार के बाद लालू परिवार के भीतर संकट लगातार गहराता जा रहा है. पहले लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया. इसके बाद उन्होंने गाली देने और चप्पल से पिटवाने की कोशिश समेत कई गंभीर आरोप लगाए. अब इस पर बीजेपी और जदयू नेताओं की भी प्रतिक्रिया आई है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने लालू यादव और राबड़ी देवी को ‘परिवार को टूटने से बचाने’ की सलाह दी है.

BJP नेताओं ने क्या कहा?

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि उन्होंने रोहिणी के बयान पर टेलीविजन पर रिपोर्ट देखी है. उन्होंने कहा,

जैसा रोहिणी आचार्य ने कहा है, उन्हें पीटा गया... जिस बेटी ने लालू जी की जान बचाने के लिए किडनी दान की, उसे अब घर से निकाला जा रहा है, यह दुखद है. मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन लालू जी और राबड़ी जी से यही कहूंगा कि अपने परिवार को टूटने से बचाइए. एक बाहरी व्यक्ति आपके परिवार को तोड़ रहा है, उससे रक्षा कीजिए.

वहीं, भाजपा नेता नितिन नबीन ने कहा, 

जिस तरह से लालू प्रसाद जी ने परिवार के भीतर राजनीति को बढ़ाया और पूरी राजनीति को अपने परिवार के इर्द-गिर्द केंद्रित किया, अब वे इसके परिणाम भुगत रहे हैं.

जेडीयू नेताओं की आई प्रतिक्रिया

जेडीयू MLC खालिद अनवर ने रोहिणी आचार्य के राजनीति में आने के फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 

रोहिणी आचार्य सिंगापुर से बिहार में राजनीति करने क्यों आईं? उन्हें राजनीति में किसने बुलाया? और अगर वो सिर्फ लालू यादव जी की बेटी होने की वजह से राजनीति में आईं, तो रोने-धोने और पारिवारिक विवादों को सार्वजनिक करने से उन्हें कोई सहानुभूति नहीं मिलेगी.

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

रोहिणी आचार्य का मामला सिर्फ लालू जी के परिवार का नहीं है. एक बार राजनीति में आ गईं तो बिहार की बेटी हैं, संसदीय चुनाव भी लड़ीं. एक बेटी का रोना, उसकी पीड़ा आपके परिवार के लिए अभिशाप बन सकती है लालू जी... वो कौन है जिसने लालू यादव को नजरबंद कर रखा है? उनका ट्विटर अकाउंट खामोश क्यों है? रोहिणी लगातार रो रही हैं, गाली-गलौज झेल रही हैं, अपना दर्द बयां कर रही हैं, फिर भी लालू जी की आवाज खामोश है, उनका ट्विटर चुप है.

ये भी पढ़ें: 'रोते मां-बाप को छोड़ आई... ', लालू यादव की बेटी रोहिणी ने फिर बयां किया अपना दर्द

बताते चलें कि 15 नवंबर को रोहिणी आचार्य ने राजनीति के साथ-साथ परिवार को भी छोड़ने का ऐलान किया था. इसके अलावा उन्होंने गाली देने और चप्पल से पिटवाने की कोशिश समेत कई गंभीर आरोप लगाए.  

हालांकि, रोहिणी ने साफ नहीं किया कि उन्हें किसने गाली दी. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि उन्हें किसने चप्पल से पीटा. मगर 15 नवंबर को ही दिन में रोहिणी ने X पर लिखा था कि संजय यादव और रमीज ने ही उन्हें राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने के लिए कहा.

वीडियो: लालू परिवार में फिर रार! लालू की बेटी रोहिणी ने संजय यादव पर लगाए ये बड़े आरोप

Advertisement

Advertisement

()