रोहिणी पर चप्पल किसने उठाई? घर से निकलते वक्त लालू की बेटी ने बहुत बड़ा आरोप लगा दिया
Patna Airport पर Lalu Prasad Yadav की बेटी Rohini Acharya ने तेजस्वी यादव के करीबी Sanjay Yadav और Rameez Nemat पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने गाली और चप्पल से मारने जैसे बड़े दावे भी किए.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से नाता तोड़ने और राजनीति छोड़ने पर पहली बार खुद सामने आकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर कहा, "मेरा कोई परिवार नहीं है." इस दौरान उन्होंने गाली और चप्पल से पिटवाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने अपने छोटे भाई और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव और उनके करीबी संजय यादव और रमीज नेमत का नाम लेकर भी बड़े दावे किए.
बिहार में चौतरफा हार के बाद लालू परिवार में फिर खुलेआम फूट दिखी. रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर बिना लाग-लपेट तेजस्वी के खासमखास संजय और रमीज पर आरोप लगाए. शनिवार, 15 अक्टूबर की रात रोहिणी अपनी मां राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास से पटना एयरपोर्ट के लिए निकलीं. इंडिया टुडे से जुड़े रोहित कुमार सिंह के मुताबिक, उन्होंने एयरपोर्ट पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,
"मेरा कोई परिवार नहीं है. अब ये जाकर आप संजय, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए. मेरा कोई परिवार नहीं है. उन्हीं लोगों ने मुझे परिवार से निकाला, क्योंकि उन्हें रिस्पांसिबिलिटी नहीं लेनी है. पूरी दुनिया बोल रही है, जो चाणक्य बनेगा, तो चाणक्य से (ही) आप सवाल पूछेंगे."
उन्होंने आगे कहा,
"जब कार्यकर्ता चाणक्य से सवाल कर रहा है, पूरा देश-दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ? अब जब संजय-रमीज़ इन लोगों का नाम लीजिए तो आपको घर से निकाल दिया जाएगा. आपको बदनाम किया जाएगा. आपको गाली दिलवाई जाएगी. आपके ऊपर चप्पल उठाकर मारी जाएगी."
हालांकि, रोहिणी ने साफ नहीं किया कि उन्हें किसने गाली दी. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि उन्हें किसने चप्पल से पीटा. मगर 15 अक्टूबर को ही दिन में रोहिणी ने X पर लिखा था कि संजय यादव और रमीज ने ही उन्हें राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने के लिए कहा है. रोहिणी लालू यादव की वही बेटी हैं जिन्होंने उन्हें किडनी दान की थी. उन्होंने लिखा,
“मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं… संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था... और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं.”
कौन हैं संजय यादव और रमीज नेमत?
रोहिणी आचार्य ने अपने X पोस्ट में जिन संजय और रमीज का जिक्र किया है, उनमें संजय यादव RJD के सांसद हैं. वहीं, रमीज का पूरा नाम रमीज नेमत खान है. रमीज क्रिकेट फील्ड से लेकर सियासत की पिच तक तेजस्वी यादव का साथ निभाने वाले दोस्त हैं.
संजय यादव के साथ-साथ रमीज भी तेजस्वी की कोर टीम में हैं. रमीज तेजस्वी यादव और RJD की सोशल मीडिया टीम और प्रचार प्रसार की मॉनिटरिंग करते हैं. सुमित, अदनान और इंजीनियर सुनील इस काम में उनकी मदद करते हैं.
रोहिणी आचार्य का अंदाज पहले से ही मुखर रहा है. उन्होंने 18 सितंबर को एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें संजय यादव के खिलाफ कॉमेंट किया गया था. इस पोस्ट में एक तस्वीर भी शेयर की गई थी. तस्वीर तेजस्वी यादव की 'बिहार अधिकार यात्रा' के दौरान की थी. इस तस्वीर में रथ (बस) में उस सीट पर संजय यादव बैठे दिख रहे हैं, जो तेजस्वी यादव की है.
यह भी पढ़ें: लालू को किडनी दान करने वाली बेटी रोहिणी ने परिवार छोड़ दिया, हार के बाद परिवार में फूट पड़ी
बाद में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पार्टी से लेकर परिवार के सभी सदस्यों को अनफॉलो कर दिया. उसके बाद रोहिणी आचार्य ने अपने विरोधियों को खुली चुनौती दी थी. कहा कि अगर कोई ये साबित कर दे कि उन्होंने कभी अपने लिए या दूसरों के लिए कुछ मांगा है, तो वो राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लेंगी. रोहिणी ने ‘खुद के पिता को किडनी दान करने’ की बात को झूठा बताने वालों पर भी हमला बोला.
वीडियो: बिहार चुनावों में कितने कलाकार जीते, कितने हारे...जान लीजिए



