बंगाल चुनाव से पहले स्वपन दास गुप्ता को राज्यसभा से इस्तीफा क्यों देना पड़ा?
TMC ने उम्मीदवारी पर उठाए थे सवाल
Advertisement

स्वप्न दास गुप्ता ने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति को भेजा है. फोटो- ट्विटर
"स्वपन दास गुप्ता पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार हैं. संविधान की 10वीं अनुसूची कहती है कि शपथ लेने के 6 महीनों के बाद यदि मनोनीत सदस्य कोई पार्टी ज्वाइन करते हैं, तो उन्हें अयोग्य करार दिया जाएगा. उन्हें 2016 में शपथ दिलाई गई थी, जिसका कार्यकाल अभी जारी है. उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने के लिए अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए."https://twitter.com/MahuaMoitra/status/1371476682792701953 इसके बाद टीएमसी सांसद ने एक और ट्वीट किया जिसमें राज्यसभा की वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि,
"आज तक राज्यसभा की वेबसाइट पर स्वपन दास गुप्ता मनोनीत सदस्य हैं और बीजेपी की तरफ से नहीं हैं. अगर वह बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करते हैं, तो संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए."https://twitter.com/MahuaMoitra/status/1371494127708213251 आपको बता दें कि तारकेश्वर विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 मार्च है. इस विवाद को लेकर दास गुप्ता ने कहा था कि 'मुझे नियमों के बारे में जानकारी है और अगर ये सवाल नामांकन दाखिल करने के बाद उठता, तब इस पर बोलने के लिए कुछ होता. अभी मैंने नामांकन नहीं भरा है और इस पर मुझे फिलहाल कुछ नहीं कहना, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि सभी नियमों का पालन करते हुए ही नामांकन किया जाएगा.' आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता की पहचान एक पत्रकार की रही है. साल 2015 में उन्हें पद्म भूषण मिला था. अब वो तारकेश्वर विधानसभा सीट से बीजेपी की ओर से विधायकी का चुनाव लड़ेंगे. 2016 में यहां से तृणमूल कांग्रेस जीती थी. विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर नाम के ऐलान के बाद स्वपनदास गुप्ता ने कहा कि बंगाल के राजनीतिक परिवर्तन का भागीदार बनना उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी है.