The Lallantop
Advertisement

किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी का क्या नतीजा है?

काउंटिंग का ताजा हाल जान लीजिए.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
कुमार ऋषभ
11 दिसंबर 2018 (Updated: 11 दिसंबर 2018, 04:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
1. सीट का नाम- सपोटरा, करौली.
2. चुनने की वजह- बीजेपी की तरफ से मीणाओं के बड़े नेता किरोड़ीलाल की पत्नी गोलमा देवी मीणा चुनाव लड़ रही हैं.
3. चैलेंजर कौन- कांग्रेस की तरफ से रमेश मीणा मैदान में हैं.
Untitled design (61)
रमेश मीणा.


4. ट्रिविया- 2008 में गोलमा देवी अशोक गहलोत सरकार में मंत्री बनी थीं. गोलमा साक्षर नहीं हैं. वो शपथ भी पूरी नहीं पढ़ सकी थीं. 2013 में वो राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से विधायक थीं. अब वो सपोटरा से चुनाव लड़ मीणाओं के बीच अपना समर्थन टटोल रही थीं.
3. मुद्दे/फैक्टर- ये सीट मीणा बाहुल्य सीट है. गोलमा देवी किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी हैं. किरोड़ी पहले राजपा में थे और चुनाव से आठ महीने पहले बीजेपी में आ गए. वो राजस्थान में मीणाओं के सर्वमान्य नेता माने जाते हैं. रमेश मीणा सिटिंग विधायक हैं.
5. नतीजा- रमेश मीणा करीब 13,000 वोट से जीत गए हैं.
गोलमा- 62295 वोट
रमेश- 76399 वोट


6. वीडियो- राजस्थान से रिजर्वेशन, SC-ST एक्ट, बेरोज़गारी, विकास सब बातों पर बहस देखिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement