The Lallantop
Advertisement

रात भर चली वसुंधरा के घर मीटिंग, मामला अटका तो BJP को बचाएगी ये पार्टी?

रिजल्ट से ठीक पहले वाली रात पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की नेता वसुंधरा राजे के घर एक मीटिंग हुई. ये मीटिंग 3 दिसंबर की दरमियानी सुबह 3 बजे तक चली.

Advertisement
Vasundhara raje, Rajasthan election, results
वसुंधरा राजे के घर मीटिंग (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
3 दिसंबर 2023 (Published: 08:12 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान (Rajasthan assembly election result) समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव  (assembly election result) के नतीजे आज यानी 3 दिसंबर को सामने आएंगे. मतगणना शुरू हो चुकी है. इधर खबर आई है कि रिजल्ट से ठीक पहले वाली रात पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की नेता वसुंधरा राजे के घर एक मीटिंग हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मीटिंग 3 दिसंबर की दरमियानी सुबह 3 बजे तक चली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें वसुंधरा गुट के नेताओं ने हिस्सा लिया. ये सभी नेता नतीजे वाले दिन सुबह 8 बजे से ही वसुंधरा राजे के घर पहुंचने लगेंगे.

इंडिया टुडे से जुड़े जयकिशन की रिपोर्ट के मुताबिक, नतीजों से ठीक पहले BJP के नेताओं ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख हनुमान बेनीवाल से संपर्क किया. RLP पहले भी NDA गठबंधन का हिस्सा रही थी, लेकिन उसने 2020 में गठबंधन का साथ छोड़ दिया था.

Exit Poll क्या कह रहा है?

राजस्थान की बात करें तो अगले पांच साल के लिए कौन सी पार्टी सत्ता की बागडोर संभालेगी, इसका फैसला शाम तक हो जाएगा. हमेशा की तरह मुख्य मुकाबला इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. और इस बार जो एग्जिट पोल सामने आए हैं, उसके मुताबिक मुकाबला एकदम कांटे का रहने वाला है. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया (India Today-Axis My India Exit Poll) के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 86 से 106 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी 80 से 100 सीटें हासिल कर सकती है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के चुनावी रिज़ल्ट में पहले ही खेल हुआ, एक सीट कहां फंसी?

हड़ौती क्षेत्र में कौन आगे?

राजस्थान के हड़ौती क्षेत्र में 17 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक यहां BJP को 11 तो कांग्रेस को 6 सीटें मिल सकती हैं. यहां बीजेपी को 47 फीसदी वोट मिल सकते हैं, तो कांग्रेस को 44 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

शेखावटी क्षेत्र का क्या हाल?

राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र में 21 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक यहां कांग्रेस को 12 सीटें तो बीजेपी को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. शेखावटी में चुरू, झुंझुनू और सीकर शामिल है. पिछले चुनावों में यहां बीजेपी को 4 सीटों मिली थी, जबकि कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं.

अहीरवाल इलाके में कांग्रेस आगे

अहीरवाल इलाके में  22 सीटों पर मतदान हुआ था. एग्जिट पोल के मुताबिक यहां BJP को 39 फीसदी वोट तो कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 10 और बीजेपी को 9 सीटें मिलने का अनुमान है. पिछली बार कांग्रेस के खाते में 12 और बीजेपी के खाते में 3 सीटें आई थीं.

मेवाड़ क्षेत्र में किसे मिल रही बढ़त?

राजस्थान के मेवाड़ (गोडवाड़) इलाके में कांग्रेस को 41 फीसदी तो बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिल सकता है. यहां पिछले चुनाव में कांग्रेस को 37 फीसदी वोट शेयर मिला था, जबकि बीजेपी को 38 फीसदी वोट शेयर मिला था. एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 18 सीटें और बीजेपी को 20 सीटें मिल सकती हैं. पिछली बार यहां कांग्रेस को 20 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी को 16 सीटें मिली थीं.

वीडियो: KCR को तेलंगाना में हैट्रिक से रोक पाएंगे कांग्रेस के रेवंत रेड्डी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement