ब्राह्मण विधायकों की विवादित बैठक के बाद यूपी BJP के अंदर चल रही राजनीतिकउथल-पुथल? UP BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी को कड़ी चेतावनी जारी करने का निर्देश किसनेदिया? क्या पार्टी नेतृत्व स्वतंत्र रूप से काम कर रहा है या बात कुछ और है? पर्देके पीछे की सत्ता की खींचतान सब जानेंगे राजधानी के इस एपिसोड में. इसके अलावा बातकांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के साझा की गई एक पुरानी तस्वीर की कहानी पर भीकरेंगे.