Raghopur Election Result 2025 Live: तेजस्वी 4463 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर बीजेपी के सतीश कुमार
Raghopur Vidhan Sabha Chunav Results Live Updates: लालू परिवार के गढ़ वाली इस सीट पर पहले राउंड की गनती लगभग पूरी हो चुकी है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राघोपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. लालू परिवार के गढ़ वाली इस सीट पर पहले राउंड की गनती लगभग पूरी हो चुकी है. अब तक के रुझानों के मुताबिक, RJD के तेजस्वी यादव 4463 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, BJP कैंडिडेट सतीश कुमार दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर जनसुराज पार्टी के चंचल कुमार हैं.
राघोपुर विधानसभा सीटवैशाली जिले का राघोपुर मुख्यमंत्री उम्मीदवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री की सीट है. यहां से महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव मैदान में हैं. यह सीट आरजेडी या लालू परिवार का गढ़ है. लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी तीनों यहां से लड़ चुके हैं और जीत चुके हैं. यह सीट हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है.
1995 से पहले बिहार की सामान्य सीट थी. चर्चा में तब आई जब मूलतः सारण के रहने वाले लालू प्रसाद यादव सोनपुर सीट छोड़कर राघोपुर से लड़ने आए. राघोपुर दो मुख्यमंत्रियों लालू और राबड़ी और ए क उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को चुनने वाली सीट है.
यह भी पढ़ेंः बिहार चुनाव के नतीजों की सबसे विश्वसनीय कवरेज लाइव देखने के लिए क्लिक करें.
2010 में अप्रत्याशित रूप से राबड़ी देवी इस सीट से चुनाव हार गई थीं. जेडीयू के सतीश यादव ने उन्हें हरा दिया था. सोनपुर से भी हारी थीं. 1995 के बाद से पहली बार लालू परिवार का कोई सदस्य चुनाव हारा था.
दो मुख्यमंत्रियों को चुनने वाले राघोपुर को आज भी पटना जाने के लिए डेढ़ किमी गंगा को नाव से पार करना पड़ता है. 31 फीसदी यादवों की संख्या राघोपुर सीट पर है. यहां भाई बनाम भाई का मुकाबला है. राघोपुर लालू परिवार की सुरक्षित सीट है. सिर्फ राबड़ी देवी 2010 में यहां से चुनाव हारी थीं. इस बार तेजस्वी के खिलाफ घर से अलगाए भाई तेज प्रताप ने अपनी पार्टी का प्रत्याशी खड़ा कर दिया है.
तेजस्वी ने तेज प्रताप के खिलाफ महुआ में मुकेश रोशन के लिए प्रचार किया तो तेज प्रताप ने भी राघोपुर में जनशक्ति जनता दल के प्रेम कुमार के लिए वोट मांगे. इस सीट पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी एनडीए के उम्मीदवार के लिए वोट मांगते दिखे. वो यहां एक पकौड़े की दुकान पर पकौड़े तलते दिखाई दिए.
वीडियो: बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव ने वोटिंग से पहले राघोपुर सीट पर ये खेल कर दिया


