रायबरेली: यूपी की वो एकमात्र सीट जहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की
गढ़ बचाने में कामयाब रहीं सोनिया.
Advertisement

बाएं दिनेश प्रताप सिंह और सोनिया गांधी.
सीट का नाम- रायबरेली, उत्तर प्रदेश
प्रमुख कैंडिडेट्स -सोनिया गांधी, कांग्रेस दिनेश प्रताप सिंह, बीजेपी
नतीजा- सोनिया गांधी 1, 67 वोटों से जीत गईं हैं.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह के बीच मुकाबले का फाइनल रिजल्ट
2014 का रिजल्ट -
सोनिया गांधी करीब 3 लाख 52 हजार वोटों से जीतीं. सोनिया गांधी, कांग्रेस - 5,26,434 वोट अजय अग्रवाल, बीजेपी - 1,73,721 वोट प्रवेश सिंह, बसपा - 63,633 वोट
2019 के लोकसभा चुनाव में ये सीट चर्चा में रही. इसकी दो वजह हैं. पहली यहां से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनावी मैदान में हैं. ये सीट कांग्रेस की गढ़ रही है. खासतौर पर गांधी परिवार का गढ़. कुल 18 बार चुनाव हुए. इसमें 15 बार कांग्रेस जीती. एक बार भारतीय लोकदल और दो बार बीजेपी. 1957 में पहली बार यहां इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी लड़े थे और सांसद बने थे. 1967 में यहां से इंदिरा लड़ीं और दो बार सांसद रहने के बाद 1977 में इमरजेंसी के बाद चुनाव हारीं. राजनारायण ने बाजी मारी. 1980 में इंदिरा फिर लौटीं और जीतीं. 1996 और 98 में बीजेपी के अशोक सिंह यहां से जीते. 2004 में सोनिया यहां लौटीं और तब से सांसद हैं.