The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Punjab Assembly Election 2022 Results: What happened to ministers in Punjab?

पंजाब में कांग्रेस और CM चन्नी तो हार गए, कैबिनेट मंत्रियों का क्या हाल हुआ ये भी जान लीजिए

कौन से मंत्री अपनी सीट बचाने में सफल रहे?

Advertisement
Img The Lallantop
पंजाब के मंत्रियों में से इस बार कितने जीते, और कितने हारे. फोटो - चरणजीत सिंह चन्नई, सुखजिंदर सिंह/ PTI
pic
यमन
10 मार्च 2022 (Updated: 10 मार्च 2022, 01:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) के नतीजों की तस्वीर साफ हो चुकी है. राज्य की कुल 117 सीटों पर बहुमत साबित करने के लिए 59 सीटों की आवश्यकता थी. अब तक के आंकड़ों के अनुसार AAP 89 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, साथ ही तीन सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 15 सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ तीन सीटों पर आगे चल रही है. शिरोमणि अकाली दल ने तीन सीट जीतीं. बीजेपी के नाम दो सीटें आईं. बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने एक सीट पर जीत हासिल की. 2017 विधानसभा चुनाव में 20 सीट जीतने वाली आम आदमी पार्टी इस बार सरकार बनाने वाली है. ऐसे में पंजाब के मंत्रियों का इस चुनाव में क्या हुआ, वो जानते हैं. #1. चरणजीत सिंह चन्नी सीट: चमकौर साहिब, भदौड़ रिजल्ट- दोनों सीटों पर हारे 2017 चुनाव में रूपनगर जिले की चमकौर साहिब सीट से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव जीते थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के चरणजीत सिंह को 12,308 वोटों के मार्जिन से हराया था. 2022 में चन्नी ने चमकौर साहिब और भदौड़ की सीट पर चुनाव लड़े. चमकौर साहिब से आप के चरणजीत सिंह ने 70,248 वोटों के साथ जीत हासिल की. वहीं, चन्नी को 62,603 वोट मिले. भदौड़ की सीट पर आप के लाभ सिंह बड़े मार्जिन से जीते हैं. उन्हें 63,967 वोट मिले हैं. वहीं, चन्नी को 26,409 वोट मिले. #2. ओम प्रकाश सोनी सीट: अमृतसर सेंट्रल रिजल्ट- हार गए पंजाब के डिप्टी CM इस बार अमृतसर सेंट्रल से चुनाव लड़ रहे थे. जहां उन्हें आम आदमी पार्टी के अजय गुप्ता ने हरा दिया. ओम प्रकाश को 26,811 वोट मिले. वहीं, अजय गुप्ता ने 40, 837 वोट अपने नाम किए. #3. सुखजिंदर सिंह रंधावा सीट: डेरा बाबा नानक रिजल्ट- जीते डेरा बाबा नानक सीट से कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा जीत गए हैं. उन्हें कुल  52 हज़ार 555 वोट मिले. दूसरे पायदान पर रहे शिरोमणि अकाली दल के रविकरण सिंह और उनके बीच काफी कम फासला था. रविकरण को  52 हज़ार 89 वोट मिले. #4. मनप्रीत सिंह बादल सीट: भटिंडा अर्बन रिजल्ट- हार गए मनप्रीत सिंह बादल चुनाव हार गए हैं. 2017 में वो भटिंडा अर्बन सीट से जीते थे. इस बार वो तीसरे नंबर पर रहे, उन्हें 29, 476 वोट मिले. आम आदमी पार्टी के जगरूप सिंह गिल ने 93,057 वोटों के साथ इस सीट पर जीत दर्ज की. #5. तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा सीट: फतेहगढ़ चुरियां रिजल्ट- जीते कांग्रेस के तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने फतेहगढ़ चुरियां सीट पर को फिर फतेह कर लिया. उन्हें 46,311 वोट मिले. शिरोमणि अकाली दल के लखबीर सिंह 40,766 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. आम आदमी पार्टी के बलबीर सिंह को 35,819 वोट मिले. #6. सुखबिंदर सिंह सरकारिया सीट: राजा सांसी रिजल्ट- जीते सुखबिंदर सिंह सरकारिया राजा सांसी सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 46, 872 वोट मिले हैं. 2017 में भी इस सीट पर उन्होंने जीत दर्ज की थी. इस बार इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल के वीर सिंह 41,398 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. #7. राणा गुरजीत सिंह सीट: कपूरथला रिजल्ट- जीत गए राणा गुरजीत सिंह कपूरथला से चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 44,096 वोट मिले. आम आदमी पार्टी की मंजू राणा इस सीट पर दूसरे नंबर पर रहीं, उन्हें 36,792 वोट मिले हैं. 2017 में भी राणा गुरजीत ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. #8. अरुणा चौधरी सीट: दीना नगर रिजल्ट- जीत गईं 2017 में दीना नगर से ही अरुणा चौधरी चुनाव जीती थी. इस बार भी सेफ साइड चुनते हुए उसी सीट से खड़ी हुईं. इस बार भी जीत गईं लेकिन ज्यादा बड़े मार्जिन से नहीं. उन्हें 51,133 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के शमशेर सिंह को 50,002 वोट मिले. #9. भरत भूषण आशु सीट: लुधियाना वेस्ट रिजल्ट- हार गए पिछले चुनाव में लुधियाना वेस्ट से कांग्रेस के भरत भूषण आशु 66,627 वोटों के साथ जीते थे. लेकिन इस बार वो इस सीट पर पिछड़ गए. उन्हें 32,931 वोट मिले. वहीं, आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत बस्सी गोगी कुल 40,443 वोटों के साथ जीत गए. #10. विजय इंदर सिंगला सीट: संगरूर रिजल्ट- हार गए संगरूर सीट से 2017 में चुनाव जीते कांग्रेस के विजय इंदर सिंगला इस बार काफी बड़े अंतर से हार गए. उन्हें कुल 38,421 वोट मिले. वहीं, संगरूर से जीती AAP की नरिंदर कौर भराज को 74,851 वोट मिले. #11. रणदीप सिंह नभ सीट: अमलोह रिजल्ट- हार गए पिछली बार अमलोह से चुनाव जीते कांग्रेस के रणदीप सिंह नभ 2022 चुनाव में बड़े मार्जिन से हार गए. उन्हें कुल 16,077 वोट मिले. वहीं, इस सीट पर जीते आम आदमी पार्टी के गुरिंदर सिंह गैरी को 52,912 वोट मिले. #12. गुरकिरत सिंह सीट: खन्ना रिजल्ट- हार गए इस सीट पर भी आम आदमी पार्टी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. उनकी पार्टी के तरुणप्रीत सिंह को 62,425 वोट मिले. कांग्रेस के गुरकिरत सिंह 20,305 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. #13. परगत सिंह सीट: जालंधर कैंट रिजल्ट- जीते 2017 की तुलना में जालंधर कैंट की सीट पर 2022 में 4% कम मतदान हुआ. कांग्रेस के परगत सिंह ने पिछली बार की तरह इस बार भी जालंधर कैंट की सीट पर जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल 40,816 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे आप के सुरिंदर सिंह सोढ़ी को 35,008 वोट मिले. #14. अमरिंदर सिंह राजा सीट: गिद्दरबाहा रिजल्ट- जीते कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा ने गिद्दरबाहा की सीट पर कुल 50,998 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. शिरोमणि अकाली दल के हरदीप सिंह डिम्पी 49,649 वोटों के साथ दूसरे पायदान पर रहे.

Advertisement