The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • odisha sambalpur lok sabha elections results bjp dharmendra pradhan bjd pranab prakash das

Odisha Loksabha Result: संबलपुर में BJP के प्रमुख रणनीतिकार धर्मेंद्र प्रधान को कितने वोट मिले?

धर्मेंद्र प्रधान BJP के रणनीतिकार रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के चुनावों में काम करने के बाद अब उन्होंने अपने होम स्टेट के संबलपुर को चुना है.

Advertisement
odisha sambalpur lok sabha elections result bjp dharmendra pradhan bjd pranab prakash das
BJP के धर्मेंद्र प्रधान vs BJD के प्रणब प्रकाश दास
pic
ज्योति जोशी
4 जून 2024 (Updated: 4 जून 2024, 09:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा की संबलपुर लोकसभा सीट (Sambalpur Odisha Election Results) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) 1 लाख 19 हजार 836 वोटों से जीत गए हैं. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, धर्मेंद्र प्रधान को कुल 5 लाख 92 हजार 162 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर Biju Janta Dal (BJD) के उम्मीदवार प्रणब प्रकाश दास (Pranab Prakash Das) को 4 लाख 72 हजार 326 वोट मिले. तीसरे नंबर पर Congress के नागेंद्र प्रधान (Nagendra Pradhan) रहे. उन्हें 89 हजार 113 वोट मिले हैं.

संबलपुर सीट BJP के गढ़ पश्चिमी ओडिशा में आती है. यहां पार्टी को जनता का भरपूर सपोर्ट मिलता आ रहा है और इसका क्रेडिट काफी हद तक वहां RSS से जुड़े संगठनों की मौजूदगी को जाता है. हालांकि, संबलपुर सीट का नेचर थोड़ा अलग है. इसे किसी एक पार्टी का गढ़ नहीं बताया जा सकता क्योंकि पिछले तीन लोकसभा चुनावों में यहां की जनता ने तीन अलग-अलग पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है.

कांटे की टक्कर!

धर्मेंद्र प्रधान BJP के रणनीतिकार रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के चुनावों में काम करने के बाद अब उन्होंने अपने होम स्टेट के संबलपुर को चुना है. दूसरी तरफ BJD की तरफ से मैदान में उतरे प्रणब प्रकाश दास संगठन महासचिव और तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्हें बॉबी दास के नाम से भी जाना जाता है. पार्टी में दास को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बाद दूसरे नंबर का नेता माना जाता है. 

पिछले चुनावों में क्या हुआ? 

2019 में BJP उम्मीदवार नितेश गंगा देब ने 10,000 से कम वोटों के अंतर से संबलपुर सीट जीती थी. उन्हें 4 लाख 73,770 वोट मिलेे थे. दूसरे नंबर पर 4 लाख 64,608 वोटों के साथ BJD की नलिनी कांता प्रधान रहीं. तब कांग्रेस के सरत पटनायक 1 लाख 35,969 वोट ही हासिल कर पाए थे.

उससे पहले 2014 लोकसभा चुनावों में इस सीट पर BJD के नागेंद्र कुमार प्रधान ने 3 लाख 58618 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर BJP के सुरेश पुजारी रहे. उन्हें 3 लाख 28042 वोट मिले थे. कांग्रेस के अमरनाथ प्रधान 2 लाख 42131 वो हासिल किए थे.

2009 में कांग्रेस उम्मीदवार अमरनाथ प्रधान ने संबलपुर लोकसभा सीट 14,874 वोटों के अंतर से जीती थी. उससे पहले यहां BJD और BJP के बीच गठबंधन था. प्रसन्ना आचार्य ने BJD उम्मीदवार के तौर पर 1998, 1999 और 2004 में संबलपुर लोकसभा सीट से तीन बार जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र प्रधान: उज्ज्वला योजना लाकर गेमचेंजर बना मोदी का ये मंत्री

संबलपुर संसदीय क्षेत्र ओडिशा के अनुगुल, देबगढ़, झारसुगुडा और संबलपुर जिलों में फैला है. इसमें 7 विधानसभा क्षेत्र कुचिंडा, रेंगाली, संबलपुर, देवगढ़, रायराखोल, छेंडीपाड़ा, अथमल्लिक शामिल हैं. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की जनसंख्या करीब 19 लाख है. 81 फीसदी आबादी गांव-देहात में रहती है जबकि 19 फीसदी जनसंख्या शहरों में है. सीट पर अनुसूचित जाति का आंकड़ा 17.91 फीसदी और आदिवासी जनजाति लगभग 30 फीसदी है.

वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: ओडिशा के पुरी में मिले शमशान घाट में काम करने वाले लोगों की बात सुननी चाहिए!

Advertisement