उमा-शिवराज-मोदी की लहर में तक जीते, लेकिन अब हार के करीब कांग्रेस के गोविंद
लहार सीट से मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह तकरीबन 10 हज़ार वोटों से पीछे चल रहे हैं. वो पिछले 7 चुनाव लगातार जीते थे.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya pradesh assembly election 2023) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जीत दर्ज की है. 230 सीटों पर जारी रुझानों/नतीजों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. पार्टी 160 से ज़्यादा सीटों पर आगे चल रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और रमेश मेंदोला जैसे नेता एक लाख से भी ज़्यादा मार्जिन से जीते हैं. लेकिन कुछ सीटों पर जीत की खुशी भाजपा को ज़्यादा है. जैसे भिंड ज़िले की लहार सीट (Lahar assembly). यहां से कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह भाजपा के अंबरीश शर्मा (गुड्डू) से हारने की कगार पर हैं. इस बात का वज़न इसलिए भी है, क्योंकि बीते 28 सालों में तमाम लहरों के बावजूद गोविंद सिंह अपनी सीट बचा ले गए. 2003 में, जब उमा भारती सीएम हुईं, तब भी गोविंद सिंह जीते, और जब 2008 और 2013 में शिवराज एक फैक्टर थे, तब भी गोविंद सिंह जीते. लेकिन इस बार उनके हाथ मायूसी लगी है.
खबर लिखे जाने तक लहार सीट पर स्थिति कुछ ऐसी थी -

इस सीट पर बीजेपी को आखिरी बार साल 1985 में जीत मिली थी. लेकिन 1990 से लेकर 2018 तक लहार से लगातार गोविंद सिंह ही जीते. वो लगातार 7 बार इस विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. गोविंद सिंह पहला चुनाव जनता दल से लड़ा था. इस चुनाव के बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Election Result: BJP को बंपर बढ़त, शिवराज सिंह चौहान क्या बोले?
लहार सीट का इतिहास1990- जनता पार्टी की तरफ से लड़ते हुए गोविंद सिंह ने बीजेपी के मथुरा महंत को 14617 वोटों से मात दी.
1993 – गोविंद सिंह ने फिर से बीजेपी के मथुरा महंत को हराया. उन्होंने 7822 वोटों से जीत हासिल की.
1998 – गोविंद सिंह ने लगातार तीसरी बार बीजेपी के मथुरा महंत को हराया. इस बार उन्होंने 6086 वोटों से शिकस्त दी.
2003 – गोविंद सिंह ने BSP के रामाशंकर सिंह को 4085 वोटों से हराया. बीजेपी के अंबरीश शर्मा तीसरे नंबर पर रहे .
2008 – गोविंद सिंह ने BSP के रमेश महंत को 4878 वोटों से शिकस्त दी. इस बार बीजेपी की मुन्नी त्रिपाठी तीसरे नंबर पर रही.
2013 – गोविंद सिंह ने इस चुनाव में बीजेपी के रसाल सिंह को 6272 वोटों से मात दी.
2018- गोविंद सिंह ने एक बार फिर से बीजेपी के रसाल सिंह को 9073 वोट से हराया.
वीडियो: मध्य प्रदेश चुनाव: BJP की जीत में शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना 'स्टार' कैसे बनी?