The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • lok sabha elections 2024 pm narendra modi income election affidavit varanasi

PM मोदी की संपत्ति पता चली, कहां पैसा लगाया, कितना टैक्स भरा, सब जान लीजिए

31 मार्च 2024 की तारीख तक पीएम मोदी के पास 52 हजार 920 रुपये कैश था. इसमें से 28 हजार रुपये उन्होंने 13 मई को अपने चुनावी खाते से निकाले हैं.

Advertisement
pm narendra modi income election affidavit varanasi
पीएम मोदी की ज्यादातर चल संपत्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.27 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में है. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
14 मई 2024 (Published: 07:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Income) ने तीसरी बार उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. 14 मई को 4 प्रस्तावकों और सीएम योगी के साथ पीएम मोदी ने अपना पर्चा भरा. उनके प्रस्तावकों में गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल रहे. पीएम मोदी की ओर से दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनकी चल संपत्ति में 2014 और 2019 के बीच 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

पीएम मोदी की ज्यादातर चल संपत्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.27 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में है. पीएम मोदी ने ये भी जानकारी दी कि वो हर साल कितना इनकम टैक्स भरते हैं. एफिडेविट के मुताबिक, उनकी इनकम का मेन सोर्स उनका सरकारी वेतन और उनकी बचत पर मिला ब्याज है. 2024 के एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है.

5 साल की कमाई

पीएम मोदी ने एफिडेविट में अपने पिछले 5 साल की कमाई के बारे में भी बताया. 2018-19 में उनकी इनकम 11 लाख 14 हजार 230 रुपये थी. 2019-20 में ये बढ़कर 17 लाख 20 हजार 760 रुपये हुई. 2020-21 में पीएम की इनकम 17 लाख 07 हजार 930 रुपये थी. वहीं 2021-22 में उनकी इनकम 15 लाख 41 हजार 870 रुपये थी. 2022-23 में प्रधानमंत्री को 23 लाख 56 हजार 80 रुपये की इनकम हुई है.

कितना कैश?

पीएम नरेंद्र मोदी ने एफिडेविट में जानकारी दी है कि 31 मार्च 2019 तक उनके पास 38 हजार 750 रुपये कैश के रूप में थे. PM मोदी के बैंक अकाउंट में 4,143 रुपये जमा हैं. जबकि 2014 में दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी के पास 32 हजार 700 रुपये कैश, 26.05 लाख रुपये का बैंक बैलेंस और 32.48 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट थी. 31 मार्च 2024 की तारीख तक पीएम मोदी के पास 52 हजार 920 रुपये कैश था. इसमें से 28 हजार रुपये उन्होंने 13 मई को अपने चुनावी खाते से निकाले हैं.

पीएम के पास नहीं है कोई घर-गाड़ी

एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी के पास न तो कोई घर है और नहीं कोई कार. उनके पास सोने की 4 अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत 2 लाख 67 हजार रुपये है. इनका कुल वजन 45 ग्राम है.

इन सब के अलावा पीएम ने अपनी पढ़ाई के बारे में भी जानकारी दी है. पीएम ने 10वीं की पढ़ाई साल 1967 में पूरी की है. वो गुजरात बोर्ड से पढ़े हैं. वहीं BA की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. साल 1978 में स्नातक पूरा किया. उसके बाद साल 1983 में MA की पढ़ाई की. उन्होंने मास्टर्स गुजरात यूनिवर्सिटी से किया है.   

वीडियो: PMO ने खुद बताया, नरेंद्र मोदी, अमित शाह की संपत्ति कितनी घटी-बढ़ी है

Advertisement