'ये तो EVM का... ', घोसी में BJP का खूब प्रचार करने वाले राजभर ने अब हार पर क्या बोल दिया?
यूपी के घोसी में सपा की जीत पर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव क्या-क्या बोले हैं?

देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज 8 सितंबर को आ गए. उत्तर प्रदेश की चर्चित घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है. हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से फाइनल रिजल्ट आने से पहले ही सपा जीत का जश्न मनाने लगी थी. रुझानों में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह BJP के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान से आगे चल रहे थे. इसलिए पहले ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह और घोसी के लोगों को बधाई दे दी थी.
अखिलेश बोले- 'ये INDIA गठबंधन की जीत'अखिलेश यादव ने इसे BJP की राजनीतिक और नैतिक हार बताया है. उन्होंने X पर लिखा,
"घोसी की जनता ने भाजपा को ‘पचास हजारी पछाड़’ दी है.
ये भाजपा की राजनीतिक ही नहीं, नैतिक हार भी है."
अखिलेश यादव ने कहा है कि घोसी ने सिर्फ सपा के नहीं बल्कि 'INDIA गठबंधन' के प्रत्याशी को जिताया है. उन्होंने कहा कि यही आने वाले कल का भी नतीजा होगा. घोसी सीट पर कांग्रेस ने सपा को अपना समर्थन दिया था.
वहीं शिवपाल यादव ने घोसी उपचुनाव की मतगणना के दौरान अपनी और अखिलेश यादव की तस्वीर डालते हुए लिखा,
"समाजवादी पार्टी जिंदाबाद,
अखिलेश यादव जिंदाबाद."
बढ़त मिलते ही सपा के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था. लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया.
राजभर बोले- '2024 की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे'सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में BJP उम्मीदवार का खूब प्रचार किया था. नतीजे आने पर उन्होंने कहा,
"घोसी की जनता के फैसले का हम स्वागत करते हैं. विपक्ष वाले जब हारते हैं तो EVM को दोष देते हैं लेकिन अब तो यह प्रमाण हो गया है कि EVM सही है. NDA की सरकार में निष्पक्ष चुनाव हुआ, ये प्रमाण विपक्ष खुद दे रहा है."
उन्होंने कहा कि जो कमी रह गई है, उसे दूर करने की कोशिश करेंगे और आगे 2024 की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे.
अखिलेश यादव ने घोसी के विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ जिला पंचायत उपचुनावों में भी सपा उम्मीदवारों को जीत बधाई दी है. उन्होंने X पर लिखा,
कांग्रेस बोली- ‘जनता ने मन बना लिया है'“घोसी के विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ यूपी जिला पंचायत उपचुनावों में लखनऊ, मिर्जापुर, जालौन, बहेड़ी में सपा उम्मीदवारों की बड़ी जीत पर सभी मतदाताओं, सभी विजयी प्रत्याशियों, सक्रिय नेतागणों-पदाधिकारियों, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं-साहसी बूथ रक्षकों को बधाई, धन्यवाद और शुभकामनाएं!!!”
यूपी कांग्रेस ने भी सपा की जीत पर एक ट्वीट किया है. इसमें लिखा है,
"प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी की अपील को घोसी की जनता ने अपने दिल में जगह दी.
इस उपचुनाव में INDIA गठबंधन के प्रत्याशी की जीत इस बात का ऐलान करती है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों और नफ़रत के बाजार से जनता परेशान हो चुकी है.
तय मानिए! 2024 में उत्तर प्रदेश की जनता ने NDA को विदा करने का मन बना लिया है."
कांग्रेस ने इस ट्वीट में वो वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने घोसी चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सपा को समर्थन देने की अपील की थी.
यूपी के घोसी विधानसभा उपचुनाव के अलावा पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सानगर, उत्तराखंड के बागेश्वर, केरल के पुथुपल्ली और झारखंड के डुमरी में उपचुनाव हुए थे. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक धुपगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय, धनपुर में BJP के बिंदू देबनाथ और बॉक्सानगर में BJP के ही तफज्जल हुसैन ने जीत हासिल की है. वहीं बागेश्वर में BJP पार्वती दास, पुथुपल्ली में कांग्रेस के एडवोकेट चांडी ओमान और डुमरी में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को जीत मिली है.
ये भी पढ़ें- BJP का मुस्लिम कैंडिडेट उपचुनाव में इतने वोट से जीता, BJP को भी विश्वास नहीं होगा!
वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: घोसी उपचुनाव को लेकर मुस्लिम समाज ने योगी पर क्या आरोप लगा दिया?