EVM बैलट पेपर हुए रंगीन, कैंडिडेट की तस्वीर भी दिखेगी बड़ी, बिहार चुनाव से ही नई व्यवस्था होगी लागू
EVM बैलट पेपर्स में कैंडिडेट की कलर्ड फोटोग्राफ लगाई जाएगी. इसके तहत अब कैंडिडेट के चेहरे को तीन-चौथाई स्पेस दिया जाएगा, जिससे चेहरा साफ दिखाई देगा.

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और वोटरों के अनुकूल बनाने के लिए चुनाव गाइडलाइंस में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है. आयोग ने EVM बैलट पेपर्स के डिजाइन और प्रिंटिंग की गाइडलाइंस में संशोधन का फैसला किया है (ECI new ballot papers colored photographs of candidates). ये अपग्रेडेड बैलट पेपर्स बिहार विधानसभा चुनावों से ही लागू किए जाएंगे.
कलर्ड फोटोग्राफ लगाई जाएगीआयोग ने ये फैसला चुनाव नियमावली, 1961 के नियम 49बी के तहत लिया है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नए EVM बैलट पेपर्स में कैंडिडेट की कलर्ड फोटोग्राफ लगाई जाएगी. इसके तहत अब कैंडिडेट के चेहरे को तीन-चौथाई स्पेस दिया जाएगा, जिससे चेहरा साफ दिखाई देगा. इससे वोटर्स को अपने कैंडिडेट को सही से पहचानने में मदद मिलेगी.
चुनाव आयोग ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि ये पहल पिछले छह महीनों में चुनाव प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने का हिस्सा है. वोटरों की सुविधा बढ़ाने के लिए शुरू किए गए 28 उपायों के तहत ये फैसला किया गया है. आयोग ने कैंडिडेट्स के सीरियल नंबर और NOTA के विकल्प को भी और विजिबल बनाने के लिए कदम उठाए हैं.
बड़ा फॉन्ट होगासीरियल नंबर अब इंडियन फॉन्ट के इंटरनेशनल मानक में छपे होंगे. ये साफ दिखाई दें, इसलिए इनका फॉन्ट साइज अब 30 रखा जाएगा. कैंडिडेट का नाम और NOTA ऑप्शन भी इसी फॉन्ट साइज में होगा, जिससे ये एक ही आकार में दिखाई देंगे. यही नहीं, आयोग ने बैलट पेपर के लिए पेपर की क्वालिटी भी निर्धारित की है. अब बैलेट पेपर 70 GSM के पेपर में प्रिंट किया जाएगा. बिहार चुनाव के लिए निर्धारित RGB स्टैंडर्ड्स वाले गुलाबी रंग के कागज का उपयोग किया जाएगा.
बता दें कि बिहार चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने की संभावना है. ये चुनाव इस नई व्यवस्था का पहला टेस्टिंग मैदान बनेंगे. इससे पहले, आयोग ने EVM की सुरक्षा और पारदर्शिता पर भी जोर दिया था. ECI ने सभी राजनीतिक दलों को इन दिशानिर्देशों की जानकारी दी है.
वीडियो: क्या फोन से हैक हो सकती है EVM? CEC राजीव कुमार ने बता दिया